भिलाई. केंद्र ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की खाली जमीन का उपयोग गरीबों का मकान बनाने के लिए करने का निर्णय लिया है। बीएसपी भी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सेल की इकाई है। लिहाजा यहां भी करीब दो हजार एकड़ जमीन खाली है। केंद्र की मंशा को देखते हुए भिलाई सहित राजहरा और नंदिनी में भी बीएसपी की खाली जमीन पर आवास बनाए जाने की उम्मीद है। बीएसपी स्थापित करते समय केंद्र ने 55 गांवों की करीब 56 हजार एकड़ जमीन का तत्कालीन मध्यप्रदेश सरकार से अधिग्रहित किया था।