कांकेर/ संगम . कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के अंदरूनी गांव कंदाड़ी में सोमवार को 17 गांव के हजार से ज्यादा आदिवासियों ने रैली निकाली और स्कूल मैदान में सभा की। उनकी मांग है कि आदिवासियों को जंगल से बेदखल करने के फैसले को पूरी तरह निरस्त किया जाए, केवल जुलाई तक स्थगन आदेश से काम नहीं चलेगा। समाज के आनंद कुजूर, मंगू कचलाम और बीजू रामसे ने कहा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पीछे केंद्र सरकार का षड़यंत्र है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर स्थगन आदेश दिया है, पर खतरा टला नही है।
ये गांव शामिल हुए : आलदंड, खैरीपदर, घोटिया, ब्रेहबेड़ा, हिदूर, आमाटोला, पोरियाहूर, राजामुंडा, छिंदपुर, कंदाड़ी बीनागुंडा, खेड़ेगांव, कोपिनमुंडा, सितरम, कलपरस और जरावर।