छत्तीसगढ़ : अंबेडकर अस्पताल में पांच दिनों से चल रही जूनियर डाक्टरों की हड़ताल खत्म

0
108

रायपुर . अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार रात 8.30 बजे हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी। डेढ़ घंटे के भीतर रात 10 बजे जूडो ने अपने-अपने शेड्यूल के अनुसार ड्यूटी ज्वाइन कर ली। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की डीन डा. आभा सिंह को बाकायदा लिखित में हड़ताल समाप्त करने की सूचना दी। जूडो की मांगें तो पूरी नहीं हुई लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अफसरों के माध्यम से संदेश भेजकर उनकी सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

उसके बाद ही हड़ताल समाप्ति का फैसला लिया गया। जूडो 80 हजार रुपए स्टायपेंड बढ़ाने व ट्रामा सेंटर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। पिछले पांच दिनों से हड़ताल चल रही थी, लेकिन शनिवार से जूडो ने इमरजेंसी सेवा ठप कर दी थी। उसी दिन से गंभीर मरीजों को अस्पताल से लौटाया जाने लगा था। इससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई थी। डीन ने सोमवार की सुबह नोटिस देकर ड्यूटी पर तत्काल लौटने को कहा था। ऐसा नहीं करने पर पीजी की अवधि छह माह आगे बढ़ाने समेत छात्रावास से 24 घंटे में बेदखल करने की चेतावनी दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here