सफाई : क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह के साथ डेटिंग की खबरों पर बोलीं एक्ट्रेस अनुपमा- हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं

0
85

बॉलीवुड डेस्क.  भारतीय किकेटर जसप्रीत बुमराह के साथ डेटिंग की खबरों पर एक्ट्रेस अनुपमा परमेस्वरन ने चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि वो और बुमराह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उनके मुताबिक, वो और बुमराह डेट नहीं कर रहे हैं, ऐसे लिंकअप तो कॉमन होते हैं। 23 साल की अनुपमा मलयालम और तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। 2015 में उन्होंने ‘प्रेमं’ (मलयालम फिल्म) से डेब्यू किया था। अब तक वो 10 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

राशि खन्ना से भी जुड़ चुका बुमराह का नाम

अनुपमा से पहले बुमराह का नाम तेलुगु एक्ट्रेस राशि खन्ना से भी जुड़ चुका है। हालांकि, एक चैट शो में राशि ने इसे अफवाह करार दिया था। उन्होंने कहा था, “मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती हूं और न ही कभी उनसे मिली हूं। मुझे बस इतना पता है कि वो क्रिकेटर हैं।” बुमराह इन दिनों इग्लैंड में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी शानदार गेंदबाजी की वजह से चर्चा में हैं। टूर्नामेंट के 8 मैचों में वो सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज साबित हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here