जालंधर. यहां एक युवक ने खुद को फेसबुक पर लाइव कर सारी परेशानियों के कारण गिनाए, फिर जहर खा लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
युवक की पहचान गुरबचन सिंह नगर के सुखविंद्र सिंह के रूप में हुई है। सोमवार दोपहर उसने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि वह परिवार से बहुत परेशान होकर खौफनाक कदम उठाने की बात कही। सुखविंद्र ने पिता, भाई, बहन और जीजा पर परेशान करने का आरोप लगाया। इसके अलावा उसने थाना डिवीजन-1 की पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। इसके बाद उसने जहर खा लिया।
हालांकि बाद में संबंधित थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुखविंद्र की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाते हुए आत्महत्या के आरोप की जांच शुरू कर दी है।