चंडीगढ़ परवाज फाउंडेशन की सराहनीय पहल,स्लम एरिया में बच्चों को दे रहे शिक्षा

0
35

भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा लोक कल्याण के लिए भले ही समय-समय पर कई योजनाएं चलाई जाती हैं, लेकिन बिना किसी सरकारी मदद और डोनेशन के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के कल्याण और कोविड की महामारी समेत अन्य प्रकार की त्रासदी के दौरान चंडीगढ़ की परवाज फाउंडेशन भी अग्रणी भूमिका निभाती है।

परवाज फाउंडेशन द्वारा स्लम एरिया में बच्चों को जागरूक कर मदद की फाइल फोटो।

परवाज फाउंडेशन के स्टूडेंट्स आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को स्वयं स्लम एरिया में जाकर शिक्षित करने, उनका कौशल विकास करने, आर्ट वर्क सिखाने और मैनेजिंग मेंटल हेल्थ एवं पर्सनल हाइजीन पर वेबिनार आयोजित करते हैं। साथ ही सर्दियां हों या गर्मियां, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को कंबल और कपड़े मुहैया करवाते हैं।

महिला दिवस और बाल दिवस पर प्रोग्राम
यह फाउंडेशन महिला दिवस और बाल दिवस समेत समय-समय पर भी विभिन्न जगहों पर प्रोग्राम आयोजित करती है। महिलाओं का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर उन्हें सैनिटरी पैड्स देती है। चंडीगढ़ के लगभग सभी गांवों और स्लम एरिया के अलावा पंचकूला और अन्य जगहों पर प्रोग्राम आयोजित करती है।

परवाज फाउंडेशन की सदस्य शिप्रा को सम्मानित करते चंडीगढ़ के पूर्व मेयर और कमिश्नर की फाइल फोटो।
परवाज फाउंडेशन की सदस्य शिप्रा को सम्मानित करते चंडीगढ़ के पूर्व मेयर और कमिश्नर की फाइल फोटो।

 

कोरोना काल में निभाई अहम भूमिका
परवाज फाउंडेशन के सदस्य शिप्रा और विक्रांत समेत अन्यों ने एकजुट होकर कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने जगह-जगह और विशेष रूप से स्लम एरिया में जाकर वॉल पेंटिंग से लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को जागरूक किया। हाथ धोने और मास्क पहनने का महत्व समझाया। बच्चे-बड़े-बुजुर्ग व महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिए।

कोरोना काल में वॉल पेंटिंग से लोगों को जागरूक करने की फाइल फोटो।
कोरोना काल में वॉल पेंटिंग से लोगों को जागरूक करने की फाइल फोटो।

 

सैनिटरी नैपकिन, साबुन और बाल्टी दी
परवाज फाउंडेशन ने कोविड की महामारी के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कंबल, कपड़े, गोंद और पंजीरी के लड्‌डू समेत खान-पान का अन्य सामान उपलब्ध कराया। परवाज फाउंडेशन ने कोरोना काल के दौरान 14 दिनों तक क्वारैंटाइन सेंटर में रहने वाली महिलाओं की स्वच्छता एवं सफाई के मद्देनजर चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों को कई हजार सैनिटरी नैपकिन के पैकेट, हाथ और कपड़े धोने की साबुन, बाल्टी और मग आदि सौंपे।

कोविड के दौरान वॉल पेंटिंग से जागरूक करने संबंधी फाइल फोटो।
कोविड के दौरान वॉल पेंटिंग से जागरूक करने संबंधी फाइल फोटो।

 

यह है परवाज फाउंडेशन
परवाज फाउंडेशन अनेकों स्टूडेंट्स का एक ग्रुप है। इसकी शुरुआत पंजाब यूनिवर्सिटी से बीएससी ऑनर्स इन फिजिक्स कर चुकी शिप्रा और पीयू के पूर्व स्टूडेंट एवं फिलहाल LLB कर रहे स्टूडेंट विक्रांत ने की थी। स्लम एरिया के बच्चों को शिक्षित करने के मकसद से इन्होंने साल 2018 में बच्चों को शिक्षित करने के मकसद से दृष्टि फाउंडेशन की ओर से एक मिनी स्कूल की स्थापना की। यहां बच्चों की परीक्षा या उन्हें पास होने का सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता, लेकिन समाज की मुख्य धारा से जोड़ने योग्य शिक्षा दी जाती है। 20 बच्चों के दाखिले से शुरू किए इस स्कूल में अब तक हजारों बच्चे शिक्षा हासिल कर चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की फाइल फोटो।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की फाइल फोटो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here