वडोदरा में पार्टी प्लोट में अतिक्रमण हटाने प्रशासन की कार्रवाई से पैदा हुआ विवाद

0
59

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में गुजरात का दौरा किया था। इस दौरान पार्टी की कार्यक्रम के लिए वडोदरा स्थित एक पार्टी प्लोट का उपयोग किया था। इस पार्टी में अवैध निर्माण होने की बात कहते हुए वडोदरा प्रशासन की ओर अतिक्रमण हटाने वाली टीम जेसीबी लेकर वहां पहुंच गई। हालाकि प्लोट मालिक के विरोध के चलते अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही तो नहीं हो सकी, लेकिन इस घटना को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जरूर शुरू हो गया है। जहां आम आदमी पार्टी की ओर से इसे बदले की कार्यवाही बताया जा रहा है, वहीं अधिकारी इसे नियमानुसार सही कार्यवाही बता रहे है।

इस पूरे विवाद को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई। इस संबंध में खुद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि, वडोदरा में गुजरात के बच्चों की शिक्षा की बात करने के लिए यदि नवनीत काका हमें अपना पार्टी प्लोट दिया था। आज भाजपा सरकार उनकी प्रोपर्टी तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंची है। क्या देश ऐसी गुंडागर्दी से चलेगा? इस जनता इस गुंडागर्दी का जवाब अपने वोट से देगी। मिली जानकारी के अनुसार वडोदरा महानगर निगम (वीएमसी) की टीम आज जेसीबी लेकर वडोदरा स्थित प्रित पार्टी प्लोट पर पहुंची। जीडीसीआर के नियम के विरुद्ध निर्माण होने कारण दे वीएमसी की टीम ने अतिक्रमण हटाने की बात कही। हालाकि पार्टी प्लोट के मालिक की ओर से अतिक्रमण हटाव विभाग की टीम का विरोध करने वीएमसी की टीम ने कार्यवाही किए बगैर लौट गई।

पार्टी प्लोट मालिक नवनीत पटेल का कहना है कि, केजरीवाल को कार्यक्रम के लिए पार्टी प्लोट दिया था। इस कारण अतिक्रमण हटाने वाले विभाग की टीम आ पहुंची है। यदि प्लोट पर अतिक्रमण होगा तो वे उसे खुद ही हटा देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि विधायक, सांसद और कोर्पोरेटर ने ‘आप’ को पार्टी प्लोट नहीं देने का कहा था। तब उन्होंने उनकी बात मानने से इनकार करते हुए कहा था वे धंधाधारी है कोई भी उनका पार्टी प्लोट ले सकता है। फिर वो कांग्रेसवाला हो या भाजपावाला या फिर आप की पार्टी से हो। पार्टी प्लोट मालिक का कहना है कि उनका पार्टी प्लोट कानूनी रूप से वैध है और पार्टी प्लोट की यह सभी जमीन उनकी ही है। वहीं, दूसरी ओर प्रशासन के अधिकारी का कहना है कि मार्जिन में शेड बनाया गया है। पार्टी की जगह पर लोन लगा रखी है। जीडीसीआर के नियम के अनुसार पार्किंग होना आवश्यक है। लेकिन पार्किंग की जगह पर लोन है। मार्जिन के अंदर जो हिस्सा खुला रखना होता है। वहां भी अवैध निर्माण कर रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here