अंबाला में कोरोना सेफ्टी : बाहर घूम रहे युवकों से पुलिस ने करवाई उठक-बैठक, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ा

0
50

अंबाला में कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत लगाए गए लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह पाबंदी के बीच बाहर घूम रहे लोगों से पुलिस ने उठक-बैठक लगवाई और फिर चेतावनी देकर छोड़ दिया कि अगली बार फिर से ऐसा किया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कान पकड़कर ये लोग उठ-बैठक कर रहे थे।

देश के विभिन्न हिस्सों के साथ हरियाणा में भी कोरोना की महामारी कहर बरपाए हुए है। सूबे में 24 घंटे में 13 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी के चलते 10 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। बिना जरूरी काम घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है, लेकिन लोग नहीं मान रहे। मंगलवार सुबह अंबाला में सुरक्षा चक्र तोड़ने वालों को पुलिस ने कान पकड़कर उठक-बैठक कराई और चेतावनी दी गई है कि अगली बार इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले

हरियाणा में सोमवार 12855 नए संक्रमित मिले और 140 की मौत हुई। राहत की बात यह रही कि एक दिन में 13293 लोग कोरोना को मात देकर अस्पतलों से अपने घर लौटे। चिंता यह है कि अभी 1425 मरीजों की हालत गंभीर बनी हैं। इनमें से 1209 ऑक्सीजन और 216 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 104722 पहुंच गई है।

संक्रमण दर 7.02 फीसदी और रिकवरी दर 79 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में हिसार 17, रोहतक 16, फतेहाबाद 15, करनाल व महेंद्रगढ़ 11-11, अंबाला 10, पानीपत, कैथल व गुरुग्राम 9-9, भिवानी 7, जींद कुरुक्षेत्र 5-5, सिरसा, पंचकूला, फरीदाबाद व सोनीपत 4-4 मरीजों की जान गई। संक्रमण से प्रदेश में अब तक 4620 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुग्राम 3037, फरीदाबाद 1805, सोनीपत 1185, हिसार 1156, करनाल 449, पानीपत 652, रोहतक 411, कुरुक्षेत्र 317, सिरसा 361, भिवानी 467, फतेहाबाद 356, जींद में 411 नए संक्रमित मिले। शेष जिलों में 400 से नीचे केस मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here