प्रयागराज : माघ मेले में होगी ‘संस्कारी पुलिस’, अंग्रेजी भी सीखेगी

0
64
  • प्रयागराज में 10 जनवरी से शुरू हो रहा माघ मेला
  • मेले में साढ़े 3 हजार पुलिकर्मियों की होगी तैनाती

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार संगम के शहर प्रयागराज में अगले महीने से शुरू हो रहे माघ मेले में सिर्फ ‘संस्कारी पुलिस’ वालों की ही ड्यूटी लगाएगी. संस्कारी पुलिस का मतलब जो शराब और नशे से दूर रहते हैं. माघ मेला अगले महीने 10 जनवरी से शुरू हो रहा है.

सरकार आस्था के पावन माघ मेले के लिए ऐसे पुलिसवालों की ड्यूटी नहीं लगाएगी जो शराब या अन्य दूसरे तरह के नशे का सेवन करते हैं. इतना ही नहीं मेले में ड्यूटी करने वाले सभी साढ़े तीन हजार पुलिस वालों को अच्छा व्यवहार रखने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

पुलिसवालों की ट्रेनिंग भी

मेले में तैनाती से पहले पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग इसलिए कराई जा रही है ताकि मेले में ड्यूटी के दौरान पुलिसवालों का रवैया अच्छा रहे और वह सुरक्षा पर नजर रखने के साथ ही श्रद्धालुओं के साथ गाइड और मददगार के तौर पर अपना व्यवहार बेहतर रख सकें.

पुलिसकर्मियों को अंग्रेजी की ट्रेनिंग

मेले में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को अच्छे व्यवहार और संस्कार की ट्रेनिंग के साथ ही बेसिक इंग्लिश भी सिखाई जाएगी. इसके पीछे कोशिश यह है कि विदेश और दक्षिण भारत से आने वाले ऐसे श्रद्धालुओं जिन्हें हिंदी नहीं आती, उन्हें रास्तों और अन्य जरूरी चीजों की जानकारी अंग्रेजी में दी जा सके.

प्रयागराज में 10 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले में इस बार साढ़े छह करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. माघ मेले को इस बार मिनी कुंभ के तौर पर आयोजित किए जाने की तैयारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here