साइबर क्राइम : पासपोर्ट बनाने के लिए चार फर्जी वेबसाइट से बचें, ‘पासपोर्ट इंडिया डॉट गॉव डॉट इन’ पर करें आवेदन

0
83

जमशेदपुर. साइबर अपराधियों ने पासपोर्ट बनाने की चार फर्जी वेबसाइट शुरू कर दी हैं। शहर के लोग इन वेबसाइट के चक्कर में फंस कर ठगी के शिकार हो रहे हैं। बिष्टुपुर प्रधान डाकघर के पासपोर्ट सेवा केंद्र के कर्मचारी इन फर्जी वेबसाइट पर आवेदन करने वालों से परेशान हैं। जनवरी से जून तक पासपोर्ट कार्यालय में 15 से ज्यादा आवेदकों ने पासपोर्ट कार्यालय में ठगी का शिकार होने की शिकायत की है। रांची रीजनल पासपोर्ट ऑफिस की जांच में चार साइट फर्जी पाए गए। बिष्टूपुर कैंप कार्यालय के प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि अभी चार फर्जी वेबसाइट चल रही हैं। इनके प्रति सचेत रहें।

पासपोर्ट के नाम पर इनके साथ हो चुका है धोखा… आप सतर्क रहें 

  • जाकिरनगर मानगो निवासी इकबाल खान ने अपनकी पत्नी के पासपोर्ट के लिए www.onlinepassport.org पर आवेदन किया था। 4500 रुपए शुल्क जमा किया। लेकिन डेट की कोई सूचना नहीं मिली। अंत में उन्होंने इसकी शिकायत बिष्टुपुर स्थित कैंप कार्यालय में की।
  • बारीडीह के रहने वाले नवीन मिश्रा को पढाई के लिए कनाडा जाना था। उन्होंने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई यह सोच कर किया जल्द बन जाएगा। नवीन के पैसे तो गए ही समय पर पासपोर्ट नहीं बनने से वह इंट्रेंस एग्जाम भी नहीं दे पाया।

पैसे डिपॉजिट करते ही बंद हो जाता है साइट 
फर्जी बेवसाइट पर आवेदन करने के बाद रुपए डिपॉजिट करने की प्रोसेस करते ही साइट बंद हो जाता है। मोबाइल नंबर पर फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिलता। पासपोर्ट अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि ऐसे साइट पर शुल्क 4500 रुपए है।

passportindia.gov.in है अधिकृत साइट 
बिष्टुपुर पासपोर्ट ऑफिस के अधिकारी ने बताया कि पासपोर्ट बनाने के लिए केंद्र सरकार की वेबसाइट passportindia.gov.in है। इसके अलावा कोई भी वेबसाइट अधिकृत नहीं है। passportindia.gov.in पर ही लॉग इन करके आवेदन करें।

फर्जी साइट के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक 
बिष्टुपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र के प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि हमारी तरफ से लोगों को फर्जी साइट को लेकर रेडियो, अखबार के माध्यम सरकार लोगों को जागरूक कर रही है। फर्जी साइट के अधिक शिकार पढ़े-लिखे लोग ही हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here