हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन हत्याओं के मामले सामने आ रहे है। बदमाशों में पुलिस को कोई खौफ नहीं है। खुलेआम वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते है। ताजा मामला हरियाणा के नारनौल से सामने आया है जहां नारनौल कोर्ट में तारीख पर आए युवक पर चाकू और पेचकस से हमला किया गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार है।