बर्फीली हवा से ठिठुर रही दिल्ली, 3 डिग्री तक गिर सकता है पारा

0
47
  • दिल्ली में ठंड से परेशान लोग, तापमान 6 डिग्री दर्ज
  • कई इलाके में विजिबिलिटी 200 मीटर से नीचे पहुंचा

दिल्ली-एनसीआर शीतलहर की चपेट में है. पारा लगातार गिरता जा रहा है. आज राजधानी का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर कोहरे की सफेद चादर में लिपटी नजर आई. कई इलाकों में विजिबिलीटी 200 मीटर से नीचे पहुंच गया.

उधर हाड़ कंपाने वाली इस सर्दी ने बेघरों की परेशानी बढ़ा दी है. सिर छुपाने के लिए बेघर नाइट शेल्टर का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली वालों को अभी और कड़ाके की सर्दी झेलनी पड़ेगी. 28 दिसंबर को 3 डिग्री तक पारा गिर सकता है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई है.

राजधानी समेत उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों में तापमान और गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के कई हिस्सों में 28 और 29 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है. इसके साथ ही धुंध छाई रहेगी.

यूपी के कई हिस्से में ठंड से स्कूल बंद

यूपी के सहारनपुर में ठंड काफी बढ़ गई है. तापमान गिरने और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने 26 दिसंबर से अग्रिम आदेश तक सभी सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की छुट्टी के निर्देश दिए हैं, जबकि सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं को स्कूलों में उपस्थित रहने का आदेश है. डीएम की ओर से सभी शैक्षिक संस्थानों के प्रबंधकों को आदेश जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. डीएम के निर्देश पर कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 28  दिसंबर तक अवकाश की घोषणा कर दी गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश में ठंड के कारण करीब 18 लोगों की मौत हो चुकी है.

बुधवार को तापमान 5.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ

वहीं, दिल्ली में बुधवार सुबह का तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार, शहर में 1997 के बाद से अब तक दिसंबर के महीने में सबसे लंबी अवधि वाले और बेहद ठंडे दिन रिकॉर्ड किए गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा था, ‘दिल्ली में 1997 के बाद से दिसंबर महीने में अब तक का सबसे लंबा और बेहद ठंडा दिन दर्ज किया गया.’

विभाग ने यह भी कहा कि दिल्ली ने दिसंबर 1997 में भीषण ठंड वाले 17 दिन देखे थे, इस बार लगातार भीषण ठंड वाले 10 दिन दर्ज किए गए हैं. आईएमडी ने आगे कहा कि इससे पहले दिसंबर 2014 में दिल्ली में लगातार आठ दिनों तक भीषण ठंड जारी रही थी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 28 दिसंबर तक शीतलहर जारी रहेगी. साथ ही रात और सुबह के समय घना कोहरा रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here