नई दिल्ली . पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मीम बनाने के मामले में गिरफ्तार की गईं प्रियंका शर्मा काे काेर्ट के आदेश के बाद भी एक दिन देरी से रिहा करने पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार काे अवमानना नोटिस जारी किया है। सरकार को चार सप्ताह में जवाब देना हाेगा। रिहाई में देरी काे लेकर प्रियंका के भाई राजीब शर्मा ने सुप्रीम काेर्ट में अवमानना याचिका दायर की है।
याचिकाकर्ता ने साेमवार काे चीफ जस्टिस रंंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच काे बताया कि प्रियंका ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मीम सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस पर पुलिस ने 10 मई को प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने 14 मई को प्रियंका की तुरंत रिहाई का आदेश दिया था लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें 15 मई को रिहा किया। राज्य सरकार पर इस मामले में अवमानना की कार्रवाई करनी चाहिए।