दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार, सुप्रीम कोर्ट ने GRAP-4 वापस लेने का दिया आदेश

0
13

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में AQI के स्तर में गिरावट के कारण वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लागू Graded Response Action Plan (GRAP) के चरण 4 के तहत आपातकालीन उपायों को वापस लिया जा सकता है।

PunjabKesari

पिछले एक महीने से लगातार प्रदूषण का सामना करने के बाद, दिल्ली के AQI में आज सुधार हुआ और AQI 161 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंच गया। AQI के आधार पर, 0 से 50 तक का AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 तक का AQI ‘संतोषजनक’ होता है, 101 से 200 तक का AQI ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। वहीं 201 से 300 तक का AQI ‘खराब’ होता है। 301 से 400 तक का AQI ‘बहुत खराब’ माना जाता है और 401 से 500 तक का AQI ‘गंभीर’ स्थिति में होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here