हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन ऊना की बैठक जिला प्रधान किशोरी लाल की अध्यक्षता में हुई। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को घोषणा के बावजूद आज दिन तक पैंशन न मिलने पर सरकार के प्रति रोष प्रकट किया गया। इस मौके पर सहदेव सिंह, सतपाल शर्मा, सुभाष चंद, रमेश जसवाल, सतीश कुमार, बलवीर सिंह, वीर सिंह, राम चंद, रामनाथ, जगदीश चंद, बलदेव सिंह, मलकीयत सिंह, हेमराज व जगदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान किशोरी लाल ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 50 वर्ष 23 अक्तूबर, 2024 को पूर्ण करने के उपरांत स्वर्ण जयंती समारोह पीटर हाफ शिमला में मनाया जिसमें सीएम व डिप्टी सीएम ने हिस्सा लिया था।
बैठक में सीएम व डिप्टी सीएम द्वारा घोषणा की गई थी कि परिवहन निगम के कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 28 अक्तूबर को वेतन व पैंशन 4 प्रतिशत डीए. बढ़ौतरी करके दी जाएगी लेकिन इसके विपरीत आज दिन तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पैंशन नहीं दी गई। इस कारण सेवानिवृत्त कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि निगम के पैंशनर्ज को दीवाली से पहले पैंशन नसीब नहीं हुई जिस कारण वृद्ध पैंशनर्ज की दीपावली फीकी रही। उन्होंने कहा कि यह भी घोषणा की गई थी कि चिकित्सा बिलों का 9 करोड़ रुपए का भुगतान भी 2 माह में 2 किस्तों में कर दिया जाएगा जोकि आज दिन तक नहीं मिला। यह वृद्ध पैंशनर्ज के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राज्य कार्यकारिणी के साथ बैठक करके आंदोलन करने का फैसला लिया जाएगा।