होशंगाबाद. जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा से मोटराइज्ड ट्रायसिकल लेने के लिए बुधवार को दिव्यांगाें काे पांच घंटे इंतजार करना पड़ा। इससे दिव्यांग अाैर उनके परिजन भड़क गए। इंतजार करते-करते 23 में से छह दिव्यांग कलेक्टाेरेट स्थित कार्यक्रम स्थल से लौट गए।
कार्यक्रम के लिए सुबह 11 बजे दिव्यांगों को बुलवाया गया था। बैठक का कारण बताकर मंत्री समय पर कार्यक्रम में नहीं आए। दोपहर 3 बजे विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा समर्थकों के साथ आए और करीब एक घंटे इंतजार के बाद दिव्यांगों को मालाएं पहनाकर लौट गए।
कुछ देर बाद शाम 4.05 बजे प्रभारी मंत्री शर्मा पहुंच गए। उन्होंने दोबारा उन हितग्राहियों को मालाएं पहनाई और ट्रायसिकल सौंपी। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यह नई तकनीक की ट्रायसिकल 37 हजार रुपए की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के हितों के लिए संकल्पित है।