Chhapra : डॉक्टर प्रेमिका ने पहले प्रेमी का गुप्तांग काटा, शादी से इनकार करने पर दी सजा

0
24

बिहार के छपरा जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पर एक डॉक्टर प्रेमिका ने अपने प्रेमी का गुप्तांग काट दिया और फिर कटे हुए पार्ट को वॉशरूम में बहा दिया। बताया जा रहा है कि युवक महिला को शादी का झांसा देकर पिछले दो साल से यौन शोषण कर रहा था।

दोनों का दो सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मढ़ौरा में नर्सिंग होम चलाने वाली महिला अभिलाषा कुमारी का वार्ड पार्षद वेद प्रकाश के साथ पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका का आरोप है कि प्रेमी शादी का वादा कर बार-बार संबंध बनाता रहा और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। वहीं, इससे नाराज महिला ने अपने प्रेमी का गुप्तांग काट दिया और फिर कटे हुए पार्ट को वॉशरूम में बहा दिया।

केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में पीड़ित को भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार देकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं, इस मामले पर सारण पुलिस का कहना है कि दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद भी शादी से इनकार करने पर महिला ने अपने परिचित व्यक्ति पर हमला कर उसके गुप्तांग काटा। उसे इलाज के लिए पटना के एक स्थानीय अस्पताल में रेफर किया गया है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here