दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके। इस भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई। इससे पहले भी राजधानी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. हालांकि इस भूकंप से लोगों में डर का माहौल था.मंगलवार रात साढ़े नौ बजे हल्के झटके महसूस किए गए। नई दिल्ली का पश्चिमी क्षेत्र भूकंप का केंद्र था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर बताई जा रही है.भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप पृथ्वी के आंतरिक भाग में प्लेटों की गति के कारण या उन पर पड़ने वाले दबाव के कारण व्यक्त किए गए हैं। लोग अब सतर्कता और सुरक्षा दिखा रहे हैं। जिससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। अचानक आए भूकंप से लोगों को भी ज्यादा परेशानी हो रही है.