प्रेग्नेंसी के बाद जल्द वेट लॉस के लिए खाएं ‘राजमा साग

0
117

सामग्री :

प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े हुए वजन से जल्द से जल्द छुटकारा पाने के लिए डाइटिंग या ओवर एक्सरसाइजिंग की जगह खानपान की ओर ध्यान देना ज्यादा जरूरी होता है। तो इसके लिए राजमा साग रेसिपी को करें ट्राय।

एक कप राजमा उबला हुआ, 2 कप पालक मोटा कटा हुआ, चुटकीभर जीरा व हींग, 1 टीस्पून लहसुन-अदरक का पेस्ट, एक टीस्पून हरी मिर्च कटी हुई, एक टेबलस्पून ऑयल, स्वादानुसार नमक

विधि :

– पालक को अच्छी तरह धोकर मोटी चलनी में रखें जिससे इसका पानी पूरी तरह निकल जाए।
– पैन में तेल गर्म कर जीरा व हींग से तड़का लगाएं।
– अब इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें।
– जब पेस्ट लगभग भून जाएं तब इसमें कटी हरी मिर्च डालें।
– मसाला अच्छी तरह भून जाने पर इसमें उबला हुआ राजमा व कटी हुई साग डालकर मीडियम आंच पर 4-5 मिनट भूनें।
– बाकी कोई भी मसाले डालने की जरूरत नहीं, पालक जब अच्छी तरह राजमा में मिक्स हो जाए तब इसमें नमक डालें।
– तैयार है साग राजमा, जिसे आप चावल या रोटी किसी के भी साथ एंजॉय कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here