पिछले कुछ समय से देश भर में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई तेज होती जा रही है। ईडी कई झोंपड़ियों पर छापेमारी कर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का काम कर रहा है, अब दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों के बाद ईडी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में छापेमारी की है। .मिली जानकारी के अनुसार ईडी के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कई थानों में छापेमारी की है. दुर्ग, भिलाई, रायपुर समेत कई जगहों पर ईडी के छापेमारी की खबर है.कहा जा रहा है कि कुछ आईएएस अधिकारी यहां काम कर रहे हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़/ईडी में अवैध खनन में शामिल कई कारोबारियों और उनके साथियों के घरों पर छापेमारी जारी है.
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है। खासकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में करीब 38 जगहों पर तलाशी अभियान जारी है. पुलिस अधिकारियों के घरों पर भी आईटी छापेमारी की जा रही है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यहां छापेमारी करने वाले अधिकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी रिश्तेदार या दोस्त हैं.