इंग्लैंड के पूर्व महान क्रिकेट खिलाड़ी इयान बॉथम ने हाल ही में मौत के मुंह से निकलने की अपनी कहानी सुनाई है। दरअसल, बॉथम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में थे और इस दौरान वह अपने पुराने दोस्त मर्व ह्यूजेस के साथ फिशिंग करने गए थे। लेकिन इस फिशिंग ट्रिप के दौरान बॉथम की जान जोखिम में पड़ गई, जिसका खुलासा अब उन्होंने खुद किया है।
इयान बॉथम और उनके दोस्त मर्व ह्यूजेस एक जहाज से मदरशिप पर जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वह गंदी नदी में गिर गए। इस नदी का नाम मोयह है, जिसमें मगरमच्छ और ब्लू शार्क जैसी खतरनाक जीव-जंतु रहते हैं। बॉथम ने कहा कि गिरने के बाद उन्हें यह सोचने का समय नहीं मिला कि पानी में कौन-कौन से जानवर हो सकते हैं। इससे पहले कि कोई जानवर उन पर हमला करता, उनके दोस्त मर्व ह्यूजेस ने उन्हें तत्काल पानी से बाहर खींच लिया। इस हादसे में बॉथम को कुछ चोटें भी आईं। ह्यूजेस और बचाव दल के बाकी सदस्योंने मेरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बेहतरीन काम किया। यह सब बहुत जल्दी हुआ और अब मैं ठीक हूं।
इयान बॉथम का क्रिकेट करियर
68 साल के इयान बॉथम इंग्लैंड के सबसे दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 102 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 33.54 की औसत से 5200 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 14 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए। बॉथम का वनडे करियर भी शानदार रहा, उन्होंने 116 वनडे मैचों में 23.21 की औसत से 2113 रन बनाए, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं। इंग्लैंड के लिए उनका आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 24 अगस्त 1992 को था।