Friday, March 29, 2024
Home रेसिपी हर किसी को भाएगी हरे छोलिया पनीर की सब्जी जब उसे बनाएंगे...

हर किसी को भाएगी हरे छोलिया पनीर की सब्जी जब उसे बनाएंगे कुछ इस अंदाज में

0
190

मटर, शाही और कढाई पनीर तो आपने बहुत बार खाया होगा, लेकिन क्या कभी हरे चने के साथ पनीर किया है ट्राय? अगर नहीं तो यहां दी गई रेसिपी को फॉलो करते हुए तैयार करें टेस्टी सब्जी।

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री :

300 ग्राम पनीर, 100 ग्राम स्प्रिंग अनियन, 20 ग्राम अदरक का पेस्ट, 5 हरी मिर्च, 3 ग्राम लाल मिर्च, 50 मिली टोमैटो प्यूरी, 100 ग्राम छोलिया, 100 ग्राम जीरा, 3 ग्राम गरम मसाला, 10 ग्राम अदरक, 20 ग्राम हरी धनिया, 2 टेबलस्पून घी

विधि :

एक कड़ाही में घी डालकर गरम करें और प्याज डालकर हल्का सुनहरा करें। फिर कटी हुई हरी मिर्च, लाल मिर्च और नमक डालकर चलाएं।

टोमैटो प्यूरी डालें और तब तक भूनें जब तक कि चिकनाई न छूटने लगे।

छोलिया और गरम मसाला डालकर दोबारा ५ मिनट तक भूनें। फिर लगभग 240 मिली पानी मिलाएं।

एक उबाल आने के बाद आंच मीडियम करें और पकने दें। अब पनीर को चौकोर टुकड़े में काटकर मिलाएं। नमक डालें और चलाएं। ऊपर से जीरा और गरम मसाला डालकर लगभग एक मिनट तक पकाएं। गरमा गरम सर्व करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here