कोरोना पर आस्था भारी : बिना मास्क पहने मंदिर में जुटे 70 से ज्यादा लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं रखा ख्याल

0
83

कोराेना संक्रमण का प्रसार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में 6,187 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई। वहीं, 129 लोगों की मौत भी हुई। ऐसे हालात में कोराेना गाइडलाइन का पालन करना बेहद आवश्यक है। पर कई जगहों पर लोग इसका बिल्कुल भी ख्याल नहीं रख रहे हैं। मंगलवार को जामताड़ा के पबिया में पूजा करने के लिए मंदिर में 70 से ज्यादा लोग जुटे। इनमें से ज्यादातर लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया और सोशल डिस्टेंसिंग की भी परवाह नहीं की।

कोरोना संक्रमण के समय में ऐसी भीड़-भाड़ ठीक नहीं है। दरअसल, पबिया स्थित रक्षा काली मंदिर में हर साल मई में पूजा-अर्चना की जाती है। इसी दौरान श्रद्धालु मंदिर में जुटे थे। बताते चलें कि राज्य के तकरीबन हर क्षेत्र के सब्जी बाजार में सुबह से लेकर 2 बजे के बीच रोजाना काफी ज्यादा भीड़ हो रही है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here