खेल डेस्क. भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को एफआईएच वुमन्स सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट का खिताब जीता था। फाइनल मैच से दो दिन पहले टीम की सदस्य लालरेमसियामी के पिता लालथनसंगा जोट का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। फिर भी उन्होंने हिरोशिमा में फाइनल मैच खेला। भारत ने मेजबान जापान को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट जीता।
प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को बधाई दी थी
- लालरेमसियामी मिजोरम के कोलासिब जिले की रहने वाली हैं। वे मंगलवार को जापान से घर लौट आईं। लालरेमसियामी ने पिता को श्रद्धांजलि दी। यहां लोगों ने उनका स्वागत और सम्मान किया।
- टूर्नामेंट के फाइनल में भारत की ओर से पहला गोल कप्तान रानी रामपाल ने तीसरे मिनट में ही कर दिया था। इनके अलावा दो गोल गुरजीत कौर ने किए। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में चिली को 4-2 से हराकर ओलिंपिक क्वालिफायर के लिए क्वालिफाइ किया था।
- इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया- असाधारण खेल, शानदार परिणाम।
Exceptional game, excellent outcome!
Congratulations to our team for winning the Women's FIH Series Finals hockey tournament.
This stupendous victory will further popularise hockey and also inspire many young girls to excel in the sport.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2019
हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी ट्वीट के जरिए लालरेमसियामी के मैच खेलने के फैसले की सराहना की थी।
https://twitter.com/KirenRijiju/status/1142758755844546560