दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के पास बनी एक 35 मंजिला इमारत में आग लग गई। मुताबिक, दुबई में 35 स्टोरी बिल्डिंग में भीषण आग 7 नवंबर देर रात लगी। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।जिस बिल्डिंग में आग लगी उसे द एमार स्काइस्क्रैपर नाम से जाना जाता है। एमार डेवलपर्स ने बुलवार्ड वॉक नाम से 8 टावर बनाए थे। द एमार स्काइस्क्रैपर इन्हीं में से एक टावर है। आग लगने के बाद बिल्डिंग में मौजूद लोगों को रेस्क्यू किया गया। इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दमकल कर्मियों ने बताया कि 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
लोग सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से शेयर कर रहे हैं। इस बीच कुछ लोगों ने घटना के बाद की फोटोज शेयर की। इन तस्वीरों में इमारत काली दिखा रही है, जिससे घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। घटना को लेकर फिलहाल दुबई पुलिस और एमार डेवलपर्स ने कोई बयान नहीं दिया है।