प्रदुषण से बचने के लिए दिल्ली में पटाखों पर लगा बैन

0
43

दिल्ली में 1 जनवरी 2023 तक सभी तरह के पटाखों पर बैन लगा दिया गया है। इसमें पटाखों को ना तो बनाया जाएगा न स्टोर किया जाएगा और न ही बेचा जाएगा। इसकी घोषणा दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने की है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों पर बैन रहेगा। पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी रोक रहेगी।पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर पुलिस को भी निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। राय ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि ठंड में राजधानी में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्रीय आयोग ने जितने कदम बताए हैं, सरकार उससे कई ज्यादा सावधानी रखेगी।

राय ने इससे जुड़े 30 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि सभी विभाग को काम सौंपे गए हैं। साथ ही वायु प्रदूषण के कम करने की योजना बनाने के आदेश दिए गए हैंपिछले साल भी पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी ने पटाखों पर बैन लगा दिया था। उसमें 1 जनवरी 2022 तक पटाखों पर बैन के आदेश दिए गए थे। इसमें रोक लगाने की वजह कोरोना और प्रदूषण बताई गई थी।दुनियाभर में होने वाली कुल मौतों में प्रदूषण चौथी सबसे बड़ी वजह है। 2019 में प्रदूषण की वजह से 66.7 लाख लोगों की मौत हुई है। 2018 में प्रदूषण मौत की 5वीं सबसे बड़ी वजह था। वायु प्रदूषण की वजह से लो और मिडिल इनकम देशों में सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं।इसके अलावा पटाखों में अलग-अलग रंग की रोशनी के लिए अलग-अलग कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें से ज्यादातर कैमिकल पर्यावरण के साथ-साथ हमारी सेहत के लिए भी नुकसानदायक होते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here