फोर्ब्स : अक्षय सबसे ज्यादा कमाई वाले 100 सेलेब्रिटी में अकेले भारतीय, सलमान लिस्ट से बाहर

0
70
  • अक्षय बीते एक साल में 444 करोड़ रु. कमाई के साथ फोर्ब्स की लिस्ट में 33वें नंबर पर, पिछले साल 76वां नंबर था
  • सलमान 2018 में 257 रु. की कमाई के साथ 82वें नंबर पर थे
  • अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट इस साल लिस्ट में सबसे ऊपर, कमाई 1263 करोड़ रुपए                              मुंबई. फोर्ब्स की दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाई वाले सेलेब्रिटी की लिस्ट में इस साल भारत से सिर्फ अक्षय कुमार (51) का नाम है। 2019 की हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटी लिस्ट में अक्षय का 33वां नंबर है। उनकी कमाई 6.5 करोड़ डॉलर (444 करोड़ रुपए) है। पिछले एक साल में उन्होंने एक फिल्म के लिए 34 करोड़ रुपए से 68 करोड़ रुपए तक लिए। 2018 की लिस्ट में अक्षय 270 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 76वें नंबर पर थे।

    शाहरुख लगातार दूसरे साल लिस्ट में शामिल नहीं

    1. सलमान खान इस बार लिस्ट से बाहर हो गए हैं। पिछले साल 3.77 करोड़ डॉलर (257 करोड़ रुपए) की कमाई के साथ उनका 82वां नंबर था। शाहरुख पिछले साल ही बाहर हो गए थे। 2017 की लिस्ट में उनका 65वां नंबर था।
    2. 2019 की हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटी लिस्ट में अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट टॉप पर हैं। पिछले एक साल में उन्होंने 18.5 करोड़ डॉलर (1263 करोड़ रुपए) की कमाई की। दूसरे नंबर पर काइलीकॉस्मेटिक्स की काइली जेनर हैं। उन्होंने बीते एक साल में 17 करोड़ डॉलर (1161 करोड़ रुपए) कमाए।
    3. टॉप-10 में 3 फुटबॉलर शामिल

      सबसे ज्यादा कमाई वाले टॉप-10 सेलेब्रिटी

      सेलेब्रिटीकमाई (रुपए करोड़)
      टेलर स्विफ्ट, सिंगर (यूएस)1263
      काइली जेनर, बिजनेस वूमन (यूएस)1161
      कान्ये वेस्ट, म्यूजिशियन (यूएस)1024
      लियोनेल मेसी, फुटबॉलर (स्पेन)867
      एड शीरन, म्यूजिशियन (यूके)751
      क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फुटबॉलर (इटली)744
      नेमार, फुटबॉलर (ब्राजील)717
      द ईगल्स, म्यूजिशियन (यूएस)683
      डॉ. फिल मैकग्रा, टीवी सेलेब्रिटी (यूएस)649
      केनेलो अलवरेज, बॉक्सर (यूएस)642

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here