जाह्नवी कपूर से लेकर सुहाना ख़ान तक, इस दिवाली ट्राई करें आइलाइनर ट्रेंड

0
58

अब जब दिवाली का त्योहार कुछ ही दिन दूर है, तो आपके पास अपने सबसे खूबसूरत कपड़े और मेकअप लुक को फ्लॉन्ट करने का मौका आने ही वाला है। कपड़े डिसाइड करने से कहीं ज़्यादा मुश्किल होता है मेकअप लुक के बारे में डिसाइड करना। अगर आप उन लोगों में से हैं जो ज़्यादा हेवी मेकअप पसंद नहीं करते, तो आप आइलाइनर से भी अपना लुक सबसे अलग बना सकते हैं। ऐसे में क्यों न अपने पसंदीदा स्टार्स से लुक के टिप्स लें और त्योहार पर इन्हें ट्राई करें।

Diwali 2021 अगर आप उन लोगों में से हैं जो ज़्यादा हेवी मेकअप पसंद नहीं करते तो आप आइलाइनर से भी अपना लुक सबसे अलग बना सकते हैं। ऐसे में क्यों न अपने पसंदीदा स्टार्स से लुक के टिप्स लें और त्योहार पर इन्हें ट्राई करें।

इस दिवाली इन सिलेब्ज़ के आइलाइनर ट्रेंड को करें फॉलो

मेकअप में सबसे ज़्यादा मुश्किल काम होता है आइलाइनर को अच्छी तरह लगाना। इसके लिए आपका अपने हाथ पर अच्छा कंट्रोल होना चाहिए, ताकि आइलाइनर बिल्कुल परफेक्ट लगे। लेकिन अगर आप इस काम में माहिर हैं, तो आप अपने चेहरे को नए-नए लु्क्स देने के लिए इन स्टाइल्स को फॉलो कर सकती हैं। आखिर आइलाइनर आपके चेहरे के बेस्ट फीचर को निखारने का जो काम करता है।

इन आइलाइनर ट्रेंड्स को ज़रूर आज़माएं

ऐश्वर्या राय को मोटा आइलाइनर पसंद है और वह अक्सर इसी लुक में नज़र आती हैं। उनकी खूबसूरत आखों को और खूबसूरत बनाने के लिए वह काजल भी लगाती हैं।

शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान ज़्यादातर मौकों पर पतला आइलाइनर लगाती हैं। अगर आपको मोटा आइलाइनर नहीं पसंद तो आप भी सुहाना की तरह का लुक अपना सकती हैं।

अगर आप लाइनर लगाने में प्रो हैं, तो दीपिका पादुकोण की तरह विंक्ड आइलाइनर स्टाइल अपना सकती हैं। इससे आंखें न सिर्फ खूबसूरत बल्कि आल्मंड शेप की लगती हैं।

अगर आप अलग तरह का लुक आज़माना चाहती हैं, तो प्रियंका चोपड़ा जोनस की तरह ब्लू लाइनर ट्राई करें। ब्लू के अलावा आप कोई दूसरा रंग भी ट्राई कर सकती हैं।

अगर आप जाह्नवी कपूर की फैन हैं, तो उनकी तरह स्मोकी आइज़ भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसा लुक किसी भी तरह के आउटफिट के साथ अच्छा लगता है।

स्मज लुक के लिए आइशैडो ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड करें। ब्लैक आइशैडो को लाइनर के ऊपर घुमाते हुए ब्लेंड करें। इससे फेडेड लुक आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here