Gandhi Jayanti : पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

0
56

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजघाटपहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिराल और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी गांधी जी को उनकी जयंती पर याद किया।पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- गांधी जयंती के विशेष अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं। उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारा पथ आलोकित करती रहती हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। हम सदैव उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें। उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार प्रत्येक युवा को उस परिवर्तन का वाहक बनने में सक्षम बनाएं, जिसका उन्होंने सपना देखा था, ताकि सर्वत्र एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले।

पीएम मोदी ने एक्स पर जर्मनी की कैसमी के वीडियो को भी शेयर किया है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार दुनिया भर के लोगों के साथ जुड़े हुए हैं। कैसमी द्वारा गाया गया ‘वैष्णव जन तो’ का यह भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण अवश्य सुनें, जिसका उल्लेख मैंने हाल ही में Mann Ki Baat के दौरान किया था। इसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here