काबुल में भारतीय के अपहरण मामले से जुड़े लोगों के संपर्क में है सरकार

0
93

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल से एक भारतीय नागरिक के अपहरण की खबरों पर विदेश मंत्रालय (External Affairs Ministry) ने गुरुवार को कहा कि सरकार सभी संबंधित लोगों के संपर्क में है। खबरों के मुताबिक बंसारी लाल अरेन्देह (Bansari Lal Arendeh) का मंगलवार को बंदूक के बल पर अपहरण कर लिया गया था। बंसारी लाल वहां करीब दो दशकों से कारेाबार कर रहा था। हालांकि उसके भारतीय नागरिक होने पर संदेह है और इस बात की भी जांच की जा रही है कि वह भारतीय है या अफगान नागरिक।

काबुल में पिछले दो दशक से कारोबार कर रहे अपहृत बंसारी लाल अरेन्देह भारत के फरीदाबाद के मूल निवासी है। मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा हमने उन खबरों को देखा है कि स्थानीय अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंढोक ने बताया कि 14 सितंबर, मंगलवार को बंदूक की नोक पर 50 वर्षीय अरेन्देह का अपहरण कर लिया गया।

मामले में जांच जारी- अरिंदम बागची

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा, ‘हमने उन खबरों को देखा है कि स्थानीय अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। हम स्थिति पर निगाह बनाए रखेंगे।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या बंसारी लाल भारतीय नागरिक है? बागची ने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि वह भारतीय नागरिक है, लेकिन हम इसकी भी जांच कर रहे हैं।’ दरअसल, इस बात को लेकर भ्रम था कि बंसारी लाल भारतीय नागरिक है या अफगान हिंदू।

फरीदाबाद का मूल निवासी है बंसारी का परिवार

खबरों के मुताबिक, बंसारी का परिवार फरीदाबाद में रहता है और वह पिछले दो दशकों से काबुल में कारोबार कर रहा है। एक अन्य सवाल के जवाब में बागची ने कहा कि जब तक काबुल एयरपोर्ट पर संचालन बहाल नहीं होता, तब तक बाकी भारतीयों को वापस लाने के बारे में बता पाना कठिन है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से ज्यादातर भारतीयों को निकाल लिया गया है, लेकिन कुछ अभी भी वहां हैं और सरकार उनके संपर्क में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here