राज्य में एक बार फिर कोरोना के 100 से कम मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 91 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 135 मरीज ठीक भी हुए हैं। यानी पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 99.07 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है। राज्य में अब तक 11 हजार 34 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. साथ ही अब तक कुल 12 लाख 62 हजार 998 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 810 है, जबकि 4 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 806 मरीजों की हालत स्थिर है.