सूरत/मंगलुरू. सूरत कस्टम एयरपोर्ट पर रविवार रात 8:15 बजे भोपाल से सूरत आई स्पाइस जेट फ्लाइट लैंडिग के बाद रनवे एरिया से फिसल कर रनवे एंड सेफ्टी एरिया (रेसा ) में चली गई। वहां यह विमान कीचड़ में जाकर रुका। पायलट ने नियंत्रण बनाए रखा, इसलिए सभी 47 यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित रहे। यात्रियों को एयरक्राफ्ट से निकालकर टर्मिनल एरिया में लाया गया।
एयरपोर्ट के सूत्र ने भास्कर को बताया कि भारी बारिश के दौरान विजिबिलिटी काफी कम थी। इसके बावजूद एटीसी ने लैंडिंग की अनुमति दी। सूरत में रविवार को दो इंच से ज्यादा बारिश हुई। रात तक कई इलाकों में पानी भर गया। इधर, एयर इंडिया एक्सप्रेस का दुबई से आया विमान रविवार शाम को मंगलुरू रनवे पर फिसल गया।
एक घंटे बंद रहा रनवे
- हादसे के बाद सूरत एयरपोर्ट का रनवे लगभग एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया। शारजाह से सूरत आ रही इंटरनेशनल फ्लाइट को शारजाह रनवे से वापस एप्रन पर लौटा दिया गया।
पायलट ने 100 मीटर आगे टचडाउन किया
- एयरपोर्ट के विश्वस्त सूत्र ने भास्कर को बताया कि भारी बारिश के दौरान विजिबिलिटी काफी कम थी। इसके बावजूद एटीसी ने लैंडिंग की अनुमति दे दी। रनवे की कुल ऑपरेशनल लंबाई 2290 मीटर है।
- प्लेन को लैंडिंग के दौरान जहां टच डाउन कराना था, उसकी जगह कम विजिबिलिटी के चलते लगभग 100 मीटर आगे टच डाउन हुआ। जिससे रनवे छोटा पड़ गया। 78 सीटर प्लेन के लिए 1500 से 1800 मीटर रनवे की जरूरत होती है।
- लैंडिंग के बाद पायलट ने देखा तो रनवे का एंड सेफ्टी एरिया दिखने लगा, तब ब्रेक लगाए और प्लेन फिसलकर एंड सेफ्टी एरिया में घुस गया और फिर कीचड़ में जा कर रुका।
फिर से टेकऑफ नहीं किया
एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश में कम विजिबिलिटी के चलते पायलट को लैंडिंग की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। इसमें पायलट को ऐसी स्थिति में रनवे छोटा पड़ता देख पुनः प्लेन को टेक ऑफ कर लेना था। इससे पहले कई बार इस तरह की बारिश में उड़ानों को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई है और उन्हें डायवर्ट कराया गया है।
सूरत में रविवार को 2 इंच बारिश
दक्षिण गुजरात के वलसाड में लगातार भारी बारिश से हालात खराब हो गए हैं। जिले के कपराडा में 10 घंटे में 10 और वलसाड-वापी में नौ-नौ इंच बारिश हुई। सूरत में रविवार को दो इंच से ज्यादा बारिश से रात तक कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में नवसारी, नर्मदा, तापी और सूरत जिलों में भारी बारिश होती रही। सोमवार को भी इन इलाकों में भारी होने का अनुमान है।