गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। सुबह दो घंटे में करीब 10 से 12 फीसदी मतदान हुआ। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के मतदाता अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर इस मतदान में भाग लेंगे। इन सीटों पर 788 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में दर्ज होगी.
इस बीच, कथावाचक मोरारीबापू ने भावनगर के महुवा तालुक के तलगजरदा में अपना वोट डाला। जिसके बाद उन्होंने सभी लोगों से लोकतंत्र के पर्व पर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान अनिवार्य किया जाना चाहिए.
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने सूरत की कटारगाम सीट से वोट डाला. उन्होंने वोटिंग की फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आपका एक वोट रोकेगा कागज विस्फोट की घटना, आपका वोट बदलेगा आपकी तकदीर’ मतदान अवश्य करें। जय हिन्द।