पहले चरण के तहत एक दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे थम गया. अब सभी सियासी दलों के दिग्गज ने 5 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार में जुटेंगे. गुजरात चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी आज और तमाम दूसरे दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इसके तहत अमित शाह दो पब्लिक मीटिंग और एक असरवा में एक रोड शो करेंगे और पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार करते नजर आएंगे. जेपी नड्डा आज सुबह अहमदाबाद के जमालपुर-खड़िया में रोड शो करेंगे. उसके बाद शाम करीब 4 बजे नड्डा नडियाद में दूसरा रोड शो करेंगे. वहीं एक अन्य कार्यक्रम में रात करीब 9 बजे वो डॉक्टरों के साथ संवाद करेंगे. इसके अलावा अन्य दलों के नेता भी आज पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे.
गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तमाम दलों के ने नेताओं ने अपनी पूरी ताक झोंक दी. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी में तीखी जुबानी जंग देखने को मिली. जहां एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से की, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने इसे पीएम मोदी का अपमान बताते हुए गुजरात की जनता से चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने और बदला लेने की अपील की. चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को देश की सुरक्षा में सेंध लागने वाली, शहीदों और सैनिकों का अपमान करने वाली पार्टी बताया. गुजरात में कल 1 दिसंबर को राज्य की 89 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान होगा. पहले चरण में सौराष्ट्र की 54 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटों पर मतदान होना है. वहीं, बाकी बची 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी और रिजल्ट भी उसी दिन घोषित किया जाएगा.