गुजरात विधानसभा चुनाव में चंद घंटे ही बचे हैं। आम आदमी पार्टी ने पाटीदार महिला नेत्री रेशमा पटेल को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. रेशमा पटेल को आम आदमी पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि एनसीपी नेता रेशमा पटेल पार्टी से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों के भीतर आप में शामिल हो गईं। वह औपचारिक रूप से आप के दिल्ली सांसद राघव चड्ढा के हाथों कमरबंद पहनकर आप पार्टी में शामिल हो गए। उसके बाद रेशमा पटेल ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की कि उन्हें आम आदमी पार्टी की तरफ से एक अहम जिम्मेदारी दी गई है.