गुमला. सदर थाना क्षेत्र के दुमरडीह के पास सोमवार को हाइवा और ऑटो के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार 5 लोग जख्मी हो गए। इनमें से ऑटो ड्राइवर और एक यात्री की गंभीर स्थिति को देख रिम्स रेफर कर दिया गया।
ऑटो अरमई की ओर से गुमला जा रही थी। जबकि हाइवा गुमला की ओर से पालकोट जा रहा था। जैसे ही ऑटो दुमरडीह के पास पहुंचा, सामने से आ रहे हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर हाइवा लेकर भाग निकला। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और ऑटो को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।