गुड़गांव. शहर के पॉश इलाके में एक डॉक्टर ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को सेक्टर-49 स्थित फ्लैट से चारों के शव बरामद किए गए। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला। इसमें लिखा है- मैं अपने परिवार को ठीक से नहीं चला पाया। जो कुछ भी हुआ, इसके लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं।
फार्मा कंपनी में नौकरी करते थे डॉक्टर: रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, सेक्टर-49 स्थित एक अपार्टमेंट में डॉ. प्रकाश सिंह (50) अपने परिवार के साथ रहते थे। वे एक फार्मा कंपनी में नौकरी करते थे। डॉक्टर प्रकाश की पत्नी कोमल एक स्कूल चलाती थी। बेटी अदिति (18) जामिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही थी। बेटा आदित्य (15) स्कूल में पढ़ता था।
पोस्टमॉर्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी: पुलिस
डीसीपी सिलोचना गजराज ने बताया कि फ्लैट से पति-पत्नी और दोनों बच्चों के शव मिले। शुरुआती जांच के अनुसार, डॉ. प्रकाश ने पहले पत्नी कोमल और फिर दोनों बच्चों की हत्या की। इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उनकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी।
फ्लैट के एक कमरे में दोनों बच्चों और पत्नी का शव मिला। जबकि डॉक्टर का शव पुलिस को ड्राइंग रूम में सीलिंग फैन से लटका हुआ मिला।