Hair Care Tips: बालों को सिल्की और सॉफ्ट बनाना है तो घर पर लगाएं ये नेचुरल पेस्ट.

0
100

आजकल के खराब लाइफस्टाइल और गलत खान-पान की वजह से शायद ही कोई ऐसा हो जिसे बालों से जुड़ी कोई समस्या न हो। बालों की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों और बच्चों को भी बालों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जो लोग रासायनिक उपचार से गुजरते हैं उनके बाल अधिक जल्दी झड़ते हैं।

शुरुआत में तो इन उपचारों का अच्छा असर दिखता है, लेकिन समय के साथ-साथ ये बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। तो आज हम आपको एक ऐसे खास हेयर पैक के बारे में बताएंगे, जिसे अगर पुरुष और महिला दोनों ही लगा लें तो बालों में केमिकल कंडीशनर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती और बाल प्राकृतिक रूप से मुलायम और रेशमी हो जाते हैं। बालों को स्वस्थ रखने के लिए बालों के लिए सही शैम्पू का चुनाव करना बहुत जरूरी है। ताकि आपके बालों को नुकसान न पहुंचे और बाल स्वस्थ रहें।

पौष्टिक हेयर पैक :-

स्वस्थ बालों के लिए हेयर पैक लगाना बहुत जरूरी है। इसलिए हफ्ते में एक बार कोई भी नेचुरल होममेड हेयर पैक लगाएं। इससे बालों को पोषण मिलेगा और बाल स्वस्थ और लंबे होंगे, साथ ही बालों का झड़ना भी बंद होगा।

मुलायम और रेशमी बालों के लिए हेयर पैक :-

एक कटोरी में 1 केला लें और इसे मैश कर लें। फिर इसमें 1 चम्मच जैतून का तेल और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर बालों में 30 मिनट के लिए लगाएं और शैम्पू कर लें। इससे बाल रेशमी, चिकने और चमकदार बनेंगे।

रात के समय इस बात का ध्यान रखें:-

बालों को कभी भी रात भर गीला न रहने दें और न ही तौलिये से रगड़ कर सुखाएं। यह बालों को नुकसान पहुंचाता है और अत्यधिक बालों के झड़ने और खुरदरेपन का कारण बनता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here