हरियाणा : चौटाला के परिजनों से मिलने पर एक माह तक रोक की सिफारिश, फरलो पर भी रोक संभव

0
227

नई दिल्ली/पानीपथ. बेटे अजय चौटाला के बाद अब पूर्व सीएम ओपी चौटाला के परिजनों से मिलने-जुलने पर एक माह तक रोक की सिफारिश की गई है। यह सिफारिश तिहाड़ प्रशासन ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भेजी है। जज की मुहर के बाद फैसला लागू होगा।

सूत्रों के अनुसार 13 जून को जेल संख्या-2 के वार्ड संख्या-3 में मोबाइल मिला था। सेल में बंद एक अन्य कैदी ने मोबाइल को अपना बताया था। कॉल रिकाॅर्ड से पता चला है कि मोबाइल का इस्तेमाल ओपी चौटाला करते थे। जेल अधीक्षक ने चौटाला व सेल में बंद अन्य कैदी सुरेंद्र को एक माह तक परिजनों से मुलाकात व अन्य सुविधाओं पर रोक की सिफारिश की है। तिहाड़ के एआईजी राजकुमार ने कहा कि मोबाइल मिलने पर जेल मैन्यूअल के अनुसार सजा तय की गई है।

फरलो पर भी रोक संभव
सूत्रों के अनुसार जज भी जेल प्रशासन के फैसले पर मुहर लगाते हैं तो चौटाला को फरलो पर 3 साल के लिए रोक लग सकती है। पैरोल पर भी रोक संभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here