हिमाचल : ज्वाला देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दान दिए गए एसी अफसरों को दे रहे ठंडक

0
94

ज्वालामुखी. ज्वाला देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भक्तों द्वारा दान में दिए गए एसी यहां तैनात अफसरों के कमरों को ठंडक दे रहे हैं। मंदिर के गर्भगृह में लगा एसी खराब है, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं का गर्मी में हालबेहाल हो रहा है। मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह में लगा एसी सुधरवाने की जगह उसे कबाड़ में रखवा दिया है। बता दें कि मंदिर की व्यवस्थाएं प्रदेश सरकार के अधीन हैं।

मुख्य मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक भक्त ने एसी दान दिया था। ऐसे ही कई एसी श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर प्रशासन को दान दिए थे। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दान दिए गए यह एसी मंदिर प्रशासन के अफसरों की सुविधा में काम आ रहे हैं। मुख्य मंदिर में पंचकूला के श्रद्धालु मुनीष बांसल ने पिछले वर्ष लाखों रुपए खर्च करके सैंट्रलाईजड एयरकंडीशन मुख्य मंदिर में श्रद्धालुओं को ठंडक देने के लिए लगवाया। मौजूदा वक्त में उसमें कोई तकनीकी खामी आ गई तो मंदिर प्रशासन उस तकनीकी खामी को ठीक नहीं करवा पाया, जिससे श्रद्धालुओं को उस सुविधा का फायदा नहीं मिला।

सूत्रों की माने तो मंदिर में जब भी दान में एयरकंडीशनर आता है, तो मंदिर में बैठे अधिकारी अपनी सुविधा के लिए उस एसी को या तो अपने रेजिडेंस में लगवाते हैं या अपने कार्यालय में। श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए विश्राम स्थलों में नहीं। मंदिर में कीर्तन भवन, शैय्या भवन, लंगर भवन यह वह स्थान है, जहां श्रद्धालु दर्शनों के बाद थोड़ा विश्राम करते हैं, लेकिन यहां पर श्रद्धालुओं के दान के एसी नहीं लगवाए गए। शैय्या भवन में पूर्व में पिल्लर एसी श्रद्धालुओं ने दान में दिए और वहां लगवाए, लेकिन मौजूदा वक्त में उन्हें ठीक नहीं करवाया और अब कबाड़ में रखे हैं।

मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा के मुताबिक मुख्य मंदिर में एसी खराब है, इसके लिए जेई को रिपोर्ट के लिए कहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है कि कब तक एसी ठीक हो पाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जल्द एसी चालू हो इसका पूरा प्रयास रहेगा।

यहां लगे हैं दान में मिले एसी

  1. मंदिर अधिकारी कार्यालय में -1
  2. सहायक मंदिर अधिकारी कार्यालय में-1
  3. वीआईपी कक्ष में -3
  4. मंदिर अधिकारी रेजिडेंस में-1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here