भारतीय शेयर बाजारों में आने वाली 20 नवंबर 2024 को बुधवार के दिन छुट्टी रहेगी और स्टॉक मार्केट में बीएसई और एनएसई पर कोई कामकाज नहीं होगा। शेयर बाजार में अवकाश का ऐलान महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के उपलक्ष्य में किया गया है। शेयर बाजार ने इस बात की आधिकारिक जानकारी दे दी है। मार्केट हॉलीडे की लिस्ट के मुताबिक 15 नवंबर को भी शेयर बाजार बंद रहेगा। 15 नवंबर को बाजार गुरु नानक जयंती के मौके पर बंद रहेगा।
दिसंबर में छुट्टी
अगले महीने दिसंबर में पड़ने वाली शेयर बाजार की छुट्टियों पर नजर डालें तो शनिवार-रविवार के अलावा सिर्फ 1 दिन और छुट्टी रहेगी। ये छुट्टी बड़े दिन यानि क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर की होगी। दिसंबर के महीने में शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 10 दिन शेयर बाजार नहीं खुलेगा।
2024 में अवकाश
इस साल 2024 में 22-जनवरी से लेकर 25 दिसंबर तक शेयर बाजार की कुल 15 दिन छुट्टी रही है। इन 15 छुट्टियों के अलावा हफ्ते में शनिवार और रविवार शेयर बाजार बंद रहा।