IPL 2020 : RCB VS SRH : हैदराबाद ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया, जानिए कैसे प्लेऑफ में पहुंचेंगी दोनों टीमें?

0
54

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह के मैदान पर खेला गया। हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम को पहला झटका देवदत्त पडिक्कल के रूप में लगा जो 5 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने। कप्तान विराट कोहली को आइपीएल के इतिहास में सातवीं बार संदीप शर्मा ने अपना शिकार बनाया। विराट 7 रन बनाकर आउट हुए। एबी डिविलियर्स तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे, जो 24 रन बनाकर शहबाज नदीम की गेंद पर अभिषेक के हाथों कैच आउट हुए।

RCB को चौथा झटका जोश फिलिपी के रूप में लगा जो 32 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर मनीष पांडे के हाथों कैच आउट हुए। पांचवीं सफलता हैदराबाद को टी नटराजन ने दिलाई, जिन्होंने वॉशिंग्टन सुंदर को 21 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट किया। छठी विकेट के तौर पर क्रिस मॉरिस आउट हुए, जो 3 रन बना पाए। सातवीं सफलता जेसन होल्डर ने इसुरु उडाना को आउट कर दिलाई।

हैदराबाद को जीत के लिए 121 रन बनाने होंगे। संदीप शर्मा ने शुरुआत में दो बड़े विकेट अपने नाम किए। हैदराबाद ने इस मैच को जीत लिया है। हैदराबाद ने 5 विकेट से इस मैच को जीता है। मैच में एक वक्त लगा कि शायद बैंगलोर की टीम मैच में पकड़ बनाएगी लेकिन जेसन होल्डर की तूफानी पारी ने सारे अरमानों पर पानी फेर दिया।

जेसन होल्डर ने 10 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेलकर मैच का पूरा रुख मोड़ दिया। बैंगलोर की ओर से युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी और इसरू उडाना को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेऑफ गणित

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़े अंतर से हराकर अपना नेट रनरेट बेहतरीन कर लिया है। हैदराबाद के 13 मैचों में 12 अंक हैं और उसका नेट रनरेट +0.555 है। सनराइजर्स हैदराबाद को अब प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए हर हाल में अपना अगला मैच जीतना होगा। दिक्कत की बात ये है कि हैदराबाद का अगला मैच टेबल टॉपर मुंबई इंडियंस से है जो कि पहले ही क्वालिफायर में पहुंच चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद अगर मुंबई इंडियंस को हरा देती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और वो सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी, क्योंकि उसका नेट रनरेट कमाल है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए क्या करना होगा? बैंगलोर ने 13 मैचों में 14 अंक हासिल किये हैं और हैदराबाद के खिलाफ बड़ी हार के बाद उसका नेट रनरेट -0.145 हो चुका है। अब इस टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराना होगा। कुछ ऐसी ही स्थिति दिल्ली के साथ भी है। मतलब दिल्ली और बैंगलोर का मुकाबला अब क्वार्टर फाइनल की तरह बन चुका है। हालांकि इन दोनों ही टीमों के पास हार के बावजूद प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है लेकिन वो सब नेट रनरेट पर निर्भर करेगा। ऐसे में दिल्ली और बैंगलोर दोनों ही टीमें जीत के साथ ही प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here