कतर टी-10 लीग : आईसीसी ने फिक्सिंग की जांच शुरू की, टीमों के मालिकाना हक और आयोजकों में बदलाव से शक बढ़ा

0
53

दुबई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार की इस बात की पुष्टि की कि वह कतर टी-10 प्रीमियर लीग में फिक्सिंग की जांच कर रहा है। आईसीसी इंटीग्रिटी यूनिट के जनरल मैनेजर के बयान के मुताबिक, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम के मालिकाना हक और आयोजन समिति में हुए बदलाव ने खतरे की घंटी बजा दी थी।

इसके बाद जांच शुरू की गई। इसमें कतर और दुनिया भर में फैले ऐसे कुछ लोगों के नाम सामने आए, जिन्होंने इस लीग में भी फिक्सिंग की पूरी तैयारी कर रखी थी। इसलिए एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) ने नए सिरे से मामले की जांच शुरू की। सोमवार को खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में फाल्कन हंटर्स ने स्विफ्ट गैलोपर्स को 4 विकेट से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here