शादी में लहंगा पहनना चाहती हैं तो इन डिजाइनर्स ब्लाउज को करें पसंद

0
993

Blouse Designs For Wedding सिंपल लहंगा के साथ डिजाइनर ब्लाउज आपके आउटफिट्स को ट्रैंडी लुक देता है। आप प्लेन लहंगे के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहन कर पार्टी में खूबसूरत दिख सकती हैं। अलग-अलग पैटर्न वाले डिजाइन्स के साथ आप अपने लहंगे को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।

मैरिज सीजन में लड़कियों की सबसे पहली पसंद लहंगा और साड़ी होती है। शादी में लहंगा पहनकर लड़कियां ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत दिखती हैं। शादी में लहंगा-ब्लाउज लड़कियों की खास पसंद है जिसे वो बेहद स्टाइलिश लुक के साथ पहनना पसंद कर रही हैं। लहंगा और ब्लाउज लड़कियों को बेहद ट्रेंडी लुक देता है, जिसे डिजाइन करने के लिए लड़कियां बॉलीवुड दीवाज को कॉपी  करती हैं। मार्केट में तरह-तरह के डिजाइनर्स लहंगे और ब्लाउज मौजूद है उसके बावजूद भी लड़कियां अपने एक्सपैरिमेंट करके इन लहंगे और ब्लाउज को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही हैं। आप भी शादी में लहंगा ब्लाउज पहनना चाहती हैं और खूबसूरत डिजाइन की तलाश में हैं तो हम आपको कुछ रनिंग और खूबसूरत स्टाइल के बारे में बताते हैं जिन्हें आप शादी में पहन सकती हैं।

 ये खूबसूरत सिक्वेंस वर्क लहंगा नेट पर वर्क करके बनाया गया है, इसे आप शादी में पहन सकती हैं।

आप सिंपल लहंगा पहन रही हैं तो उसके साथ ऐसा हॉफ हेल्टर नेक हॉफ शीर एम्बेलिश्ड ब्लाउज स्टिच करवा कर पहन सकती हैं।

क्रिस-क्रास पैटर्न ब्लाउज आप पार्टी में पहनेंगी तो बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखेंगी

एलीगेंट लुक के लिए आप इस तरह के Beaded ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं।

जीरो नेक हेल्टर ब्लाउज डिजाइन लहंगा पहन कर आप शादी में बेहद स्टाइलिश दिखेंगी।

सिंपल लहंगा के साथ डिजाइनर ब्लाउज आपके आउटफिट्स को ट्रैंडी लुक देता है। आप प्लेन लहंगे के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहन कर पार्टी में खूबसूरत दिख सकती हैं। अलग-अलग पैटर्न वाले डिजाइन्स के साथ आप अपने लहंगे को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here