गांव गिल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव की रहने वाली एक महिला ने अवैध संबंधों के चलते अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी । बताया जा रहा है कि महिला ने प्रेमी और अन्य के साथ मिलकर पति पर जानलेवा हमला कर दिया और उसे घायल अवस्था में खेतों में फैंक दिया।
इसकी जानकारी मिलते ही घायल पवन कुमार को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस संबंध में थाना सदर की पुलिस ने गुरदयाल सिंह की शिकायत पर मृतक की पत्नी सुनीता मिश्रा, साली डोली मिश्रा, गायत्री मिश्रा और आशिक राजन शुकला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों को काबू कर लिया है।