अंबाला शहर-बराड़ा और नारायणगढ़ में, किसान आज करेंगे आज विरोध प्रदर्शन

0
48

भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप आज अंबाला, बराड़ा व नारायणगढ़ में धरना देंगे। किसान बराड़ा व नारायणगढ़ में एसडीएम व डीसी को उनके कार्यालय में ही धरना देते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मलकीत ने बताया कि तीन घंटे यानि 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से धरना दिया जाएगा।

लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को एक कार्यक्रम के दौरान 4 किसानों और एक पत्रकार की मौत हो गई थी। किसानों को रौंदने वाला केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा फरार हो गया था। हादसे में दिलजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, लवप्रीत सिंह, नछतर सिंह और पत्रकार रमन कश्यप की मौत हो गई थी। उनकी मांग है कि आरोपी मंत्री को पद से हटाया जाए।

उधर किसानों के इस धरने को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। तीनों जगह भारी पुलिस तैनात कर दिया है। बैरिकेड के साथ-साथ वॉटर कैनन, फायर बिग्रेड आदि के भी बंदोबस्त किए गए हैं, ताकि हालात बिगड़ने पर काबू पाया जा सके। बता दें कि प्रदेशभर में भारतीय किसान यूनियन की ओर से धरना देते हुए मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here