छपरा में घर से बुलाकर दोस्तों ने गोली मारकर की युवक की हत्या

0
103

छपरा. बिहार के छपरा जिले में घर से बुलाकर दोस्तों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना दिघवारा थाना क्षेत्र के अंबिका भवानी हॉल्ट के पास की है। मृतक की पहचान उन्हचक गांव निवासी राजेश्वर राय के बेटे विक्की(20) के रूप में हुई है। दोस्तों ने गुरुवार देर रात वारदात को अंजाम दिया है।

शुक्रवार सुबह जब लोगों ने स्टेशन के पास शव को पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद किया है।

विक्की को घर से बुलाकर ले गए थे दो दोस्त
इधर, परिजनों ने बताया कि विक्की को उसके दो दोस्त रात में घर से बुलाकर ले गए थे। जब देर रात तक विक्की वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। सुबह उसकी हत्या की खबर मिली। विक्की को बुलाकर ले जाने वाले दोनों युवकों का भी पता नहीं चल सका है। आशंका है कि दोनों दोस्तों ने ही विक्की की हत्या कर उसकी लाश स्टेशन के पास फेंककर चले गए। पुलिस ने परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here