पटना. शहर के सार्वजनिक स्थानों पर शनिवार काे सिगरेट पीने वाले 132 लाेगाें से 16 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। डीएम कुमार रवि ने कहा कि शहर में अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए 5 धावा दलाें का गठन किया गया है। ये दल शहर के विभिन्न इलाकों में सघन अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू उत्पाद अधिनियम-2003 का उल्लंघन करने वालाें के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।