अम्बाला. विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। विज ने राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे दिए जाने पर कहा कि ये तो उनका फैमिली ड्रामा है। राजीव गांधी ने कहा था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है। लेकिन उनके पुत्र राहुल ने इस्तीफा दिया तो एक कुत्ता भी नहीं भौंका।
स्वास्थ्य मंत्री विज ने पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी में राहुल गांधी के सिर पर लेजर लाइट जैसी रोशनी पड़ने पर हुए विवाद के बीच भी टिप्पणी की थी। विज ने कहा था कि जो आदमी कैमरे की फ्लैश से डर गया वो देश की रक्षा क्या करेगा। एक तरफ नरेंद्र मोदी हैं, जो पाकिस्तान और चीन की सीमा पर जाकर दीवाली मनाते हैं। दूसरी तरफ ऐसा आदमी है, जो फ्लैश से घबरा जाता है। उसे तो मां के आंचल में छिप जाना चाहिए।