फरीदकोट. 27 जून को गांव भोलूवाला के पास से गुजरती मुदकी माइनर से मिले युवती के शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर उसके लिव इन पार्टनर पर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। गांव फतेहगढ़ संभरावां जिला फिरोजपुर वासी जगतार सिंह ने थाना सदर फरीदकोट को दिए गए बयान में बताया कि उसकी करीब 30 वर्षीय बहन निंदर कौर उर्फ कंवलजीत कौर की शादी करीब 14 वर्ष पहले तरनतारन में हुई थी व उसके 12 वर्ष का एक लड़का भी है।
करीब तीन वर्ष पहले उसकी जान-पहचान गांव गोलेवाला वासी जसविंदर सिंह उर्फ जस्स से हुई। वह जसविंदर के साथ लिव इन रिलेशन में मोगा में किराए पर मकान लेकर रहने लगी। इसी बीच निंदर कौर उर्फ कंवलजीत कौर गर्भवती हो गई लेकिन जसविंदर यह बच्चा नहीं चाहता था। जब डिलीवरी के लिए निंदर कौर उर्फ कंवलजीत कौर ने जसविंदर से उसका शिनाख्ती कार्ड मांगा तो वह आनाकानी करने लगा। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा भी रहने लगा। शिकायतकर्ता जगतार सिंह के अनुसार उसकी बहन व होने वाले बच्चे से छुटकारा पाने को जसविंदर सिंह ने उसकी बहन की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया।